पीएम मोदी की "सूर्य नमस्कार" वाली टिप्पणी पर अखिलेश यादव ने किया कटाक्ष, कहा- अच्छा होता, अगर किसी

 


पीएम मोदी की "सूर्य नमस्कार" वाली टिप्पणी पर अखिलेश यादव ने किया कटाक्ष, कहा- अच्छा होता, अगर किसी


बाराबंकी : 


समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ''सूर्य नमस्कार'' वाले बयान पर तंज करते हुए रविवार को कहा कि मोदी किसी बेरोजगार युवा के पिता के लिए भी कोई आसन बता देते तो अच्छा होता. अखिलेश ने बहराइच में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाते समय बाराबंकी में संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "प्रधानमंत्री ''सूर्य नमस्कार'' अभ्यास की आवृत्ति बढ़ाकर अपनी पीठ मजबूत करने की बात कह रहे हैं. अच्छा होता, अगर वह किसी बेरोजगार युवा के पिता के लिये भी ऐसा कोई आसन बता देते." उन्होंने कहा, "देश में बेरोजगारी बढ़ रही है. प्रधानमंत्री के पास उसके बारे में सोचने की फुरसत नहीं है तो कम से कम वह कोई आसन ही बता दें."