मुंबई : ‘वर्क फ्रॉम होम’ मुहिम में आज से सख्ती, आधे से ज्यादा कर्मी मिले तो होगी कार्रवाई
मुंबई में ‘वर्क फ्रॉम होम’ का सख्ती से पालन कराने के लिए मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) बृहस्पतिवार से अभियान चलाएगी। जिन निजी कंपनियों में 50 फीसदी से ज्यादा कर्मचारी मिलेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बीएमसी आयुक्त प्रवीण परदेशी ने बुधवार को निजी कंपनियों को चेतावनी दी, कंपनियों का दौरा कर जांच करेंगे कि नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। नियमों का उल्लंघन पाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बीएमसी ने बुधवार को दक्षिण मुंबई, मध्य मुंबई, उपनगरों में बडे़ पैमाने पर फेरीवालों को हटाया।
बीएमसी आयुक्त प्रवीण परदेशी ने बुधवार को निजी कंपनियों को चेतावनी दी, कंपनियों का दौरा कर जांच करेंगे कि नियमों का पालन हो रहा है या नहीं। नियमों का उल्लंघन पाने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बीएमसी ने बुधवार को दक्षिण मुंबई, मध्य मुंबई, उपनगरों में बडे़ पैमाने पर फेरीवालों को हटाया।
- थूकने पर जुर्माना : बीएमसी सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों से बीएमसी 1000 रुपये जुर्माना वसूलेगी। क्लीन अप मार्शल को निगरानी का जिम्मा दिया गया है।
- एकांतवास की मुहर लगे चार लोगों को ट्रेन से उतारा : महाराष्ट्र में ‘एकांतवास’ में भेजे गए चार लोगों को बुधवार को पालघर स्टेशन पर गरीब रथ ट्रेन में चारों के हाथ में ‘गृह एकांतवास मुहर’ देखकर नीचे उतार दिया गया। पश्चिम रेलवे के मुताबिक, जर्मनी से आए ये लोग सूरत जा रहे थे।
- अमिताभ भी ‘होम क्वारंटीन’ में : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर तस्वीर साझा की, जिसमें उनके हाथ पर ‘होम क्वारंटीन’ की मुहर लगी थी। अमिताभ ने ट्वीट किया, मुंबई में वोटर इंक के साथ हाथों पर मुहर लगनी शुरू, सुरक्षित रहें, चौकस रहें, एकांतवास में रहो।
- अनुष्का का सेफ हैंड चैलेंज वीडियो : दीपिका पादुकोण के बाद बुधवार को अनुष्का शर्मा ने भी ‘सेफ हैंड चैलेंज’ पर अपना वीडियो शेयर किया है। अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर सेफ हैंड चैंलेंज वाला वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह डब्ल्यूएचओ के बताए हाथ धोने का तरीका शेयर कर रही हैं।